Navalben Chaudhary Story: जानिए कैसे शुरू किया 61 साल की बुजुर्ग महिला ने केवल दूध बेचकर करोड़ों की कंपनी

Navalben Chaudhary Story
Navalben Chaudhary Story

Navalben Chaudhary Story: आज के युग में लड़कियां लड़कों से कम नहीं है। लड़कियां वह सभी काम में कर सकती हैं। जो एक पुरुष कर सकता है। हर क्षेत्र में अपनी प्रसिद्धि को बढ़ाने के लिए लड़कियां दिन-प्रति दिन आगे बढ़ती जा रही हैं। ऐसे ही कहानी गुजरात की एक ऐसी महिला से है ? जिसका नाम नवलबेन चौधरी है। इन्होंने दूध के व्यापार से खुद के दम पर आज उस डेरी फॉर्म को करोड़ी की कंपनी में तब्दील कर दिया है।

कहा जाता है, ना की किसी काम को करने के लिए केवल डिग्री ही जरूरी नहीं होती है, लगन और मेहनत बहुत जरूरी होती है। ऐसे ही यह कहानी Navalben Chaudhary Story उस बात को सच करके दिखाया। उन्होंने अपने खुद की दम पर दूध बेचकर एक छोटी सी डेरी फार्म को एक बिजनेस मॉडल में कन्वर्ट कर दिया।

Navalben Chaudhary Biography in Hindi
Navalben Chaudhary Biography in Hindi

Navalben Chaudhary Story: आज हम बात करने वाले हैं, नवलबेन चौधरी जी के बारे में जिन्होंने अपने उम्र को लक्ष्य के सामने आने नहीं दिया। देर ही सही लेकिन उन्होंने कम से कम कदम उठाने का प्रयास तो किया। जीवन में किसी काम को करने के लिए सबसे पहले उसे काम में कदम आगे बढ़ना ही पड़ता है तो अभी जाकर सफलता की मंजिल मिलते हैं। आज कहानी है। एक ऐसी महिला की जो की भारत भारत के गुजरात राज्य में एक बहुत ही छोटा सा गांव नगला की रहने वाली नवलबेन चौधरी ने केवल दूध की देरी से शुरू किया। अपना धंधा को एक बिजनेस लेवल पर ले जाकर खड़ा कर दिया है। आज यह महिला उन करोड़ महिलाओं के लिए एक मिसाल है।

आपको बता दे कि इस महिला की उम्र वर्तमान समय में 62 साल हो चुकी है। और इस उम्र में ज्यादातर लोग या तो घर पर बैठे रहते हैं। तो लिए पढ़ते हैं नवलबेन चौधरी की सफलता के बारे में की कैसे उन्होंने इतनी उम्र में इतना बड़ा कदम उठाकर इतिहास रच दिया।

50 साल से अधिक की उम्र में किया डेरी फार्म शुरू

यह कहानी है एक ऐसी महिला की इन्होंने अपने जीवन में कुछ अलग करने का लक्ष्य बनाया। इस महिला का जन्म गुजरात में एक छोटा सा गांव नांगल में हुआ था। जिस उम्र में लोग नौकरी से इस्तीफा देकर घर में आराम करते हैं उसे उम्र में यानी नवल बेन चौधरी ने 62 वर्ष की अवस्था में दूध का व्यापार करना का मन बना लिया।

Navalben Chaudhary Biography in Hindi
Navalben Chaudhary Biography in Hindi

और अपनी इस बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए उन्होंने बहुत ही कठिन परिश्रम किया। जैसे-जैसे साल बितता गया उनका यह व्यापार आगे बढ़ता गया। आज यह दूध से एक बहुत बड़ी कंपनी बना लिया है। इसके अलावा भी उन्होंने बहुत सारे लोगों को रोजगार के भी साधन उपलब्ध कराए हैं। नवलबेन चौधरी जी भारत की उन करोड़ों महिलाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत हैं।

Navalben Chaudhary Launch Dairy Company

नवल बैंक चौधरी जी ने अपने उम्र के को अपने लक्ष्य के आड़े नहीं आने दिया उन्होंने अपनी सोच को अपनी उम्र से ऊपर रखा उन्होंने जीवन से हार नहीं मानी और कठिन परिश्रम करती गई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आज 2020 से 2021 से नवल बैंक चौधरी जी ने करीब एक करोड रुपए तक का दूध सप्लाई कर दिया है। और इनकी मंथली आय की बात करें तो यह हर महीने लाखों रुपए कमा रही हैं।

इस कंपनी से उन्होंने अपना ही नहीं अन्य लोगों का भी गुजारा कर रहे हैं इस कंपनी के आने से गांव में लोगों को रोजगार का एक नए साधन मिल गया जिससे कि लोग अपने घर की जीविका चलाते हैं।

Navalben Chaudhary: डेरी फार्म हाउस

चौधरी की डेरी फार्म में गायों की संख्या की बात करें तो वर्तमान समय में उनके पास करीब 50 से अधिक गाय उपलब्ध हैं। तथा 90 या 100 के आसपास भैंस से भी इनके डायरी फार्म हाउस में है। यह गाय के साथ-साथ भैंसों का भी दूध सप्लाई किया करती हैं।

नवल बेन चौधरी पशुपालन व्यवस्था में इतनी निपुण है। कि इन्हें गुजरात के बनासकांडा जिले से करीब तीन बार इन्हें सर्वश्रेष्ठ पशुपालन महिला का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्रदान किया गया है। वर्तमान समय में नवल बैंक चौधरी के डेरी फार्म हाउस में करीब 15 लोग से अधिक वर्कर्स काम करते हैं।

Navalben Chaudhary Story Interview: जुबानी कहानी

नवलबेन चौधरी जी ने भारत की एक प्रसिद्ध न्यूज़ प्लेटफार्म लल्लन टॉप पर आकर अपने जीवन के की सफलता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया है। इस इंटरव्यू को जाकर आप जरूर देखिए इसमें इन्होंने जीवन में सफलता पाने के लिए संघर्ष करने से हार ना मानने के लिए एक बहुत ही जोरदार इंटरव्यू दिया है।

इन्होंने अपने जीवन में कैसे यहां तक का सफर हासिल किया अपने जीवन की सक्सेस स्टोरी को विस्तार पूर्वक लोगों के सामने शेयर किया है।

इन्हें भी पढ़ें: Himani Meena Success Story: बिना किसी कोचिंग संस्था के पढ़ाई करके गांव की बेटी ने पास किया IAS की परीक्षा

अगर आप सभी को हमारे द्वारा प्रदान किया गया Navalben Chaudhary Story लेख अगर अच्छा लगा हो तो ऐसे ही लेख आगे पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं। ऐसे हम इस पर डेली अपडेट होने वाले मजेदार और चटपटी खबरें आप सभी के सामने साझा करते रहेंगे धन्यवाद!

FAQ

नवलबेन चौधरी की वर्तमान उम्र कितनी है?

नवलबेन चौधरी के वर्तमान समय में उनकी उम्र 64 साल की हो गई हैं।

नवलबेन चौधरी हर महीने कितना कमा लेती हैं?

नवल बहन चौधरी अपने डेरी फार्म हाउस से करीब हर महीने लाखों रुपए तक आसानी से कमा लेती हैं। इनका यह बिजनेस मॉडल दिन प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

नवलबेन के दूध व्यवसाय के बिजनेस का क्या नाम है?

नवलबेन चौधरी के दूध व्यवसाय के बिजनेस मॉडल का नाम बनास डेरी है।

नवल बेन की सफलता का राज क्या है?

उनकी सफलता का राज उनका दृढ़ संकल्प और कठोर परिश्रम है जिसको उन्होंने अपने उम्र के आड़े नहीं आने दिया और एक मजबूत इरादे के साथ उन्होंने अपनी इस सफर को शुरू किया है जो आज पब्लिक कंपनी की मालकिन बन गयी हैं।

Leave a Comment