Top Korean Thriller Movies: दमदार कोरियन थ्रिलर मूवी जिसे देख दंग रह जाएंगे आप

Top Korean Thriller Movies
Top Korean Thriller Movies

Top Korean Thriller Movies: आपको बता दे की कोरियन मूवी को केवल कोरिया के लोगों में ही नहीं सीमित रहा गया है क्योंकि इसकी लोकप्रियता को देखते हुए और शानदार कहानी और एक्शन थ्रिल्स को देखते हुए बाहरी देशों में जैसे भारत के अलावा अन्य देशों में भी कोरियन मूवी को पसंद किया जा रहा है।

Top Korean Thriller Movies: टॉप 5 प्लस कोरियन मूवी लिस्ट

कोरियन मूवी में ज्यादातर मूवी हिंदी डबिंग नहीं की जाती है। इसके अलावा कोरियन मूवी के फैंस उसने ज्यादा तो नहीं लेकिन इसकी तादाद दिन पर दिन बढ़ती जा रही है आज लोग कोरियन वेब सीरीज को भी देखना पसंद करते हैं। ज्यादातर कोरियन और साउथ कोरियन की तरफ से वेब सीरीज ही रिलीज की जाती है। फिल्मों के मुकाबले तो आईए जानते हैं Top Korean Thriller Movies जिसे देखकर आप तंग रह जाएंगे।

कोरियन मूवी मे ऐसे ऐसे एक्शन और साइंस, एनिमल वार से रिलेटेड सीन दिखाए गए हैं, जिसे देखकर आपका रोंगटे खड़े हो जाएंगे। तो आईए जानते हैं, वह कौन से टॉप 5 प्लस मूवी है। जिसे आपको जरुर देखना चाहिए।

द चेज़र

द चेज़र: सबसे पहले नंबर पर आता है दक्षिण कोरिया के तरफ से रिलीज एक्शन फिल्म मूवी द चेंजर इस मूवी की कहानी एक ड्राइवर की है जो की एक वैश्या का पीछा करता है और खुद ही उसका शिकार हो जाता है बाद में उसे पता चलता है कि वह वैश्य और दरिंदा उसके सर में ही है।

इस मूवी को दक्षिण कोरिया के प्रसिद्ध निर्देशक लि यून-की के द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म की शुरुआती एक रोमांचक और बहुत थी डरने तरीके से दिखाया गया है एक टैक्सी ड्राइवर जो की एक गरीब परिवार में पालन पोषण करने के लिए टैक्सी चलती है। उसे टैक्सी ड्राइवर का नाम गुंग रहता है।

एक दिन उसको उसे वैसियत का पीछा करने के लिए कहा जाता है। वह पीछा करने तो जाता है लेकिन उसे वैश्य के चंगुल में फंस कर अपने आप को इस मुसीबत में डाल लेता है।

इस मूवी की कहानी को बहुत ही रोमांचक और शानदार तरीके से कास्ट किया गया है। 2018 में रिलीज हुआ यह मूवी द चेंजर को दर्शकों के द्वारा बहुत ही ज्यादा प्रशंसा देखने को मिला 2018 में इस मूवी ने किया अवार्ड भी जीते।

पैरासाइट

Top Korean Thriller Movies

पैरासाइट: इस मूवी को भी दक्षिणी कोरिया के ब्लैक कॉमेडी फिल्म के बताओ में रखा गया है आपको बता दे कि इस फिल्म को एक दाहिने दशा परिवार की स्थिति को बहुत ही दैनिक दशा स्थिति के मध्य नजर रखते हुए बनाया गया है।

या मूवी में एक गरीब परिवार की कहानी को इस प्रकार बयान किया जाता है कि आपको देखकर बहुत ही मजा आने वाला है इस परिवार का व्यक्ति एक अमीर परिवार के व्यक्ति की तरह जीने की लालसा में अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए कोशिश करता है।

इस फिल्म को एक फैमिली के साथ आप बैठ बैठ के आप आराम से देख सकते हैं क्योंकि इस मूवी को एक ऐसी फैमिली की है जो कि गैंडा के नाम से जाना जाता है, जिसमें गरीब परिवार निवास करते हैं।

पैरासाइट (2019) एक दक्षिण कोरियाई ब्लैक कॉमेडी फिल्म है, जिसका निर्देशन बोंग जून-हो ने किया है। फिल्म एक गरीब परिवार की कहानी कहती है कि जो एक अमीर परिवार के घर में अपना जीवन जीने की कोशिश करता है। इस मूवी में दिखाया गया मुख्य के कलाकार को एक ड्राइवर का रोल दिया गया। जबकि उसकी पत्नी को एक शिक्षक और उसका एक बेटा होता है जिसका नाम किम कि-वन जो की एक आर्किटेक्चरल छात्र है। और उसकी बेटी जो कॉलेज में टीचर के रूप में पढ़ाती है।

इस मूवी को बोंग जून-हो अपने निर्देशित किया है। तथा 2019 में बनी या फिल्म बॉक्स ऑफिस को उतना ज्यादा अच्छा परफॉर्मेंस नहीं किया। लेकिन इस मूवी में बताया गया संदेश जो लोगों के बहुत ही ज्यादा काम आने वाले हैं।

ट्रेन टू बुसान

Top Korean Thriller Movies
ट्रेन टू बुसान

ट्रेन टू बुसान: इस मूवी को भी साउथ कोरिया के द्वारा रिलीज किया गया 2016 का या सुपर डुपर हिट मूवी है बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ज्यादा तगड़ा परफॉर्मेंस किया था। इस मूवी की कहानी एक जोंबी पर आधारित है।

जो की एक वायरस से पूरे देश में फैल जाता है और लोग इससे परेशान होकर एक दूसरे को मारने काटने लगते हैं जिससे धीरे-धीरे पूरा शहर इसे संक्रमित हो जाता है। लोग एक दूसरे को मारते काटते हैं। इस पर आधारित है, मूवी बहुत ही ज्यादा रोमांचक होने वाली है। जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

इस मूवी के ऐसे ऐसे बेहतरीन सीन नजर आएंगे जो कि आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाले हैं इस मूवी का एक तगड़ा परफॉर्मेंस बॉक्स ऑफिस और कोरिया का सबसे सुपरहिट मूवी के लिस्ट में शामिल किया गया है। आपको इसे जरूर देखना चाहिए। इस मूवी को सर्वश्रेष्ठ एशिया का पुरस्कार भी मिला हुआ है इस मूवी को फेमस कोरियन डायरेक्टर योन सांग-हो ने निर्देशित किया है।

आपको बता दे, कि इसकी सफलता के कारण ही इसका एक दूसरा पाठ भी आने वाला है जिसका नाम ट्रेन टू बुसान 2 रखा गया है इसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा। इस मूवी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो जाकर कर देख सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: Aishwarya Rai Net Worth: ऐश्वर्या राय की टोटल नेटवर्थ सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे , कई कंपनियों की है मालकिन

द बिच पार्ट 2

द बिच पार्ट 2: क्या मूवी साउथ कोरिया की तरफ से रिलीज किया गया बहुत ही बेहतरीन और हॉरर मूवी के नंबर वन मूवी में से एक है जो की एक दूसरे के द्वारा गोद ली गई लड़की के ऊपर डॉक्टर के के द्वारा बच्ची के ऊपर अलग-अलग एक्सपेरिमेंट करने से होता है। जैसे-जैसे बच्ची बड़ी होती है।

उसके जीवन में अलग-अलग बदलाव होते हैं इस मूवी को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर जाकर आसानी से देख सकते हैं।

कॉल

Top Korean Thriller Movies

कॉल: आपको बता दे कि यह मूवी साउथ एशिया की तरफ से बनी हुई एक बहुत ही बेहतरीन और रहस्यमय मूवी के तौर पर देखा जाता है आपको बता दे कि यदि आपको क्राइम मूवी जो की कहानी विश के आधार पर बहुत थी उलझन भरा कहानी देखने का शौक है तो आपको यह मूवी जरुर पसंद आएगा क्योंकि इस मूवी की कहानी बहुत ही अजीबोगरीब है।

आपको बता दें या मूवी की कहानी कुछ इस प्रकार है वर्तमान में रह रहे महिला का कल उसके अतीत में रह रहे महिला के नंबर पर आता है जो की एक क्राइम बेस पर आधारित मूवी है इस मूवी की लोग कल्पना मात्र बताते हैं जो की एक प्रकार से सच ही है।

आपको बता दे कि अगर आप इस मूवी को देखना चाहते हैं तो अमेजॉन प्राइम वीडियो या फिर हॉटस्टार डिज्नी प्लस पर जाकर आप सभी इस मूवी का आनंद ले सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें: Manasvi Mamgai Movies: मानस्वी ममगई ने Big Boss17 में आने से पहले मचा चुकी है, इन फिल्मों में धमाल

Leave a Comment