इस वर्ष रक्षाबंधन का सुभ  मुहूर्त 30 और 31 अगस्त को दो दिन की धूम धाम से मनाया जायेगा। 

31 अगस्त को 7:05 बजे पूर्णिमा से पहले राखी बांधें। अन्यथा  भाद्रपद चढ़ जायेगा 

राखी बांधने से पहले अपने भाई को तिलक और अक्षत अवश्य लगाएं 

रक्षाबंधन का संबंध भारतीय संस्कृति से चलती आ रही है। 

और आजकल की डिजिटल युग में भी इसका महत्व उतना ही  है।

29 अगस्त को श्रावणी का पर्व मनाया जाएगा

इस पर्व में गंगा तटों पर पापों के प्रायश्चित के लिए आराधना किया जाता है।